स्वास्थ्य मेला शाहनगर में 1002 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

शाहनगर स्वास्थ्य मेला शाहनगर में 1002 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-21 11:02 GMT
स्वास्थ्य मेला शाहनगर में 1002 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

डिजिटल डेस्क, शाहनगर । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला  का आयोजन कराया गया। जिसमें 1002 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवई  विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी रहे। शाहनगर मण्डल अध्यक्ष  सुलभ उरमलिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पन्ना सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्यक्ष, शाहनगर एसङीएम सुश्री रचना शर्मा, शाहनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह शाहनगर, बीएमओ सर्वेश लोधी शाहनगर एवं बीपीएमसीपीएम एवं ब्लाक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से १002 हितग्राहियों की हैल्थ आईङी एवं आयुष्मान कार्यों से लाभान्वित कराया गया एवं आयुष चिक्तित्सकों  द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित कराई गयीं। 

Tags: