आईटीआई रिक्त सीटों के लिए पंजीयन अब 15 नवम्बर तक
आईटीआई रिक्त सीटों के लिए पंजीयन अब 15 नवम्बर तक
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय और निजी आईटीआई में रिक्त 10 हजार 149 सीटों पर पुन: प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई हैं। विभाग द्वारा आईटीआई के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि में संशोधन किया गया हैं। अब आवेदक एमपी आनलाइन के द्वारा 15 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। पूर्व में यह प्रक्रिया 8 नवम्बर तक निर्धारित थी। एमपी आनलाइन द्वारा मैरिट सूची 16 नवम्बर को जारी की जायेगी। आवेदक 17 नवम्बर को प्रात: 9 बजे उपस्थित होकर संबंधित आईटीआई में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। उपस्थित अभ्यार्थियों की मेरिट सूची 18 नवम्बर को आनलाइन जारी होगी तथा संबंधित आईटीआई अपने नोटिस बोर्ड पर मेरिट सूची चस्पा करेंगे। इसी दिन इन अभ्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। संस्था में सीट रिक्त रहने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के आवेदकों की प्रवेश प्रक्रिया 19 नवम्बर को मेरिट क्रम में प्रारंभ की जायेगी।