सबके आवास का सपना हो रहा साकार गृह प्रवेश कार्यक्रम झाबुआ जिले में कोरोना काल में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 3932 आवास पूर्ण हुए
सबके आवास का सपना हो रहा साकार गृह प्रवेश कार्यक्रम झाबुआ जिले में कोरोना काल में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 3932 आवास पूर्ण हुए
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ सबके आवास का सपना हो रहा साकार गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमा मय् उपस्थिति में शनिवार को ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित हुआ। झाबुआ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कोरोना काल में पूर्ण हुए आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 3932 पूर्ण हुए है। जिले के प्रशिक्षित राज मिस्त्री जिसमें महिला 113 एवं पुरूष 101 इस तरह कुल 214 पाचवे चरण में प्रशिक्षित किया गया। जिले में 27 अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का अभियान भी आरंभ किया गया है। जिले के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। गृह प्रेवश के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया गया उपस्थित लोग द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर स्थल पर सेनेटाईजर का उपयोग किया गया। जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी, कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी आदि को इस कार्यक्रम से जोडा गया। जिले के सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत, कार्यालय तथा समृद्ध पर्यावास से जुडें विभागों को इस कार्यक्रम से कनेक्ट किया गया।