राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया गुरु पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजन
मोहन्द्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया गुरु पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजन
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को मोहन्द्रा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रमोद नगायच विभाग पर्यावरण गतिविधि संयोजक एवं खंड कार्यवाह प्रभात चौरसिया के अलावा स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति में शाखा लगाई गई। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं का परिचय, अमृत वचन व एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता द्वारा बौद्धिक प्रदान किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने संघ के 6 उत्सवों को संक्षिप्त में बताया फिर संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला। किस प्रकार संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए 7-8 बच्चों से प्रारंभ कर विश्व के इतने बडे संगठन की स्थापना की।
उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने संघ में व्यक्ति को गुरु न मानकर तत्व यानि पवित्र भगवा ध्वज को गुरु माना। डॉ. हेडगेवार का विचार था कि व्यक्ति समय के साथ बदल जाता है लेकिन तत्व नहीं बदलता। भगवा ही वह प्रतीक है जिसने चिरकाल से सनातन धर्म के पथ प्रदर्शक बनने का कार्य किया है और धर्म ध्वज के रूप में स्थापित हुआ। गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री नगायच ने कहा कि वर्तमान की विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करने के साथ ही समाज को संगठित रहने की जरूरत है। हम सभी को अपने हिन्दू होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी स्वयंसेवको द्वारा भगवा ध्वज को प्रणाम करते हुए पूजन एवं समर्पण किया गया। कार्यक्रम का समापन संघ की प्रार्थना के बाद किया गया। ।