राणा दंपत्ति ने लोकसभा अध्यक्ष से की महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की शिकायत
सियासत राणा दंपत्ति ने लोकसभा अध्यक्ष से की महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालिसा पठन करने के विवाद में जमानत पर रिहा होने के बाद राणा दंपत्ति ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जेल में उनके साथ हुए गैरव्यवहार को लेकर राज्य सरकार और मुंबई पुलिस आयुक्त की शिकायत की। लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सांसद नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में उनके साथ किस तरह व्यवहार किया गया इस बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें अमानवीय तकलीफ दी गई, उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना और इस मसले पर उन्होंने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की 23 मई को बैठक बुलाई है। इसमें वह मुंबई में हुई अपनी गिरफ्तारी और उसके बाद थाने में हुई बदसलूकी को लेकर अपना पक्ष रखेंगी।
इससे पहले 25 अप्रैल को सांसद नवनीत राणा ने इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की थी और सांसद होने के नाते उनकी शिकायत को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था। इसके साथ ही लोकसभा सचिवालय ने भी उनकी चिट्ठी का संज्ञान लेकर महाराष्ट्र सरकार से मामले की वास्तविक स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।