जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की विचारधारा, सासंद प्रफुल्ल पटेल का स्वागत 

रामटेक जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की विचारधारा, सासंद प्रफुल्ल पटेल का स्वागत 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-10 11:16 GMT
जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की विचारधारा, सासंद प्रफुल्ल पटेल का स्वागत 

डिजिटल डेस्क, रामटेक। नागपुर से तुमसर नियोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल का शनिवार को रामटेक के बस स्टैंड चौक पहुंचने पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने सासंद पटेल का स्वागत ढोल, संदल, पुष्पमाला पहनाकर व गुलदस्ते  देकर किया। सांसद पटेल ने जल्द ही रामटेक में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का आश्वासन किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचाराधारा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। आगामी रामटेक नगर परिषद, बाजार समिति के चुनाव राष्ट्रवादी पूरी ताकत से लड़ने के संकेत दिए। सोमवार 11 अक्टूबर को आघाड़ी सरकार के घटक दल के बंद में शामिल होकर केंद्र की किसान विरोधी नीति का विरोध करने का आवाह्नन भी किया।

एयर इंडिया के निजीकरण का समर्थन

इससे पहले नागपुर में पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया का निजीकरण होना  उसके भविष्य के लिए अच्छा कदम है। शनिवार को राकांपा के कार्यकर्ता प्रवेश कार्यक्रम के सिलसिले में वे शहर में पहुंचे। विमानतल पर राकांपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पटेल  पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एयर इंडिया की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाकर टाटा उद्योग समूह ने उसका स्वामित्व पाया है। सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व की सरकार की आलोचना भी की जा रही है, लेकिन पटेल ने साफ कहा है कि एयर इंडिया को बेचने का समर्थन ही किया जाना चाहिए। राकांपा के वरिष्ठ नेता पटेल ने उड्डयन मंत्री पद पर रहते हुए विमान सेवा कंपनियों को घाटे से उबारने के प्रयास किए थे। हालांकि उन पर आरोप भी लगाए गए थे कि उन्होंने एयर इंडिया को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। एयर इंडिया को लेकर उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जाते रहे। पटेल ने अन्य सवालों का जवाब नहीं दिया। 

Tags:    

Similar News