रामकोना का गहरानाला उफान पर, नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग का संपर्क टूटा
छिंदवाड़ा में झमाझम बारिश रामकोना का गहरानाला उफान पर, नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग का संपर्क टूटा
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। दो दिनों से रुक रुक कर झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफन गए तो वही रामाकोना का गहरानाला आज दोपहर 2.30 बजे से उफान पर आने से नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया। शाम 5 बजे तक भी खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर बीती रात बोरगांव एवं सौंसर में घरों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
घरों में समाया पानी
जिलेभर में गरज चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की जा रही है। रविवार की शाम जिला मुख्यालय सहित जिले के अनेक हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। महज दो घंटे की बारिश ने सौंसर में कहर बरपा दिया। पहले बाघ्यानाला उफान पर आया तो आसपास निवास करने वाले एवं इसके बाद लेंडी नाले की बाढ़ ने अनेक घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर दिया।