रायसेन: पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

रायसेन: पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-23 09:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सरैया की अध्यक्षता में किशोर न्याय बोर्ड रायसेन के तहत कार्यरत समस्त पैनल अधिवक्ताओं एवं जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीआर सेंटर में आयोजित किया। जिला न्यायाधीष द्वारा प्रशिक्षण में किशोर न्याय बोर्ड तथा पास्को एक्ट के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती नीलम मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पास्को एक्ट) के प्रावधानों एवं साक्ष्य अधिनियम और दण्ड प्रक्रिया संहिता के विशेष प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।

श्रीमती गार्गी शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 पर व्याख्यान दिया गया। महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री संजय गहरवार द्वारा बालकों के बारे में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अफजल खान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चाईल्ड लाईन टीम, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विमल कुमार जैन, किशोर न्याय बोर्ड, रायसेन के अंतर्गत कार्यरत पैनल अधिवक्ताण, अन्य अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Similar News