जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर आश्रय स्थल है रेन बसेरा "कहानी सच्ची है"
जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर आश्रय स्थल है रेन बसेरा "कहानी सच्ची है"
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन में नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित किया जा रहा रेन बसेरा सुविधाओं के मामलों में किसी लॉज से कम नहीं है। रेन बसेरा में साफ-सफाई और सुविधाओं को देखकर यहां रूकने वाले लोग तारीफ किए बिना नहीं रहते। बाहर से आने वाले लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए संचालित किए जा रहे रायसेन के नए बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में महिला और पुरुषों के रुकने के लिए अलग-अलग हाल बनाए गए हैं, जिससे महिलाओं को रुकने में कोई परेशानी ना हो। इस रेन बसेरे में रुकने वाले लोगों के लिये सोने के लिए पलंग पेटी का प्रयोग किया गया है जिससे वह अपने सामान को पलंग पेटी में अंदर रखकर ऊपर आराम से सो सकें। इससे लोगों का सामान भी सुरक्षित रहता है और वह बिना किसी चिंता के रात्रि विश्राम करते हैं। रेन बसेरे में रूकने वाले रमन मावलीय और अरविंद ठाकुर बताते हैं कि इस रैन बसेरे को देखकर लगता ही नहीं है कि वह नगर पालिका द्वारा संचालित किसी रेन बसेरे में है। इस रैन बसेरा में रुकने वाले लोगों का कहना है कि इस रेन बसेरे में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं और इसमे रुकने की कोई फीस भी नहीं ली जाती है। इस रेन बसेरे में अपना आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क रुका जा सकता है। नगरपालिका के सब इंजीनियर प्रमोद कुमार साहू का कहना है कि इस रेन बसेरे में मच्छर मक्खी अंदर न आए इसके लिए हर खिड़की पर जाली लगाई गई। यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान भी रखा जाए जाता है और सुबह शाम पोंछा भी लगाया जाता है। इसके लिये 3 कर्मचारियों की ड्यूटी 8-8 घंटे की लगा रखी है।