रायगढ़ : बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने मृत्यु प्रकरणों की दे जानकारी-कलेक्टर श्री भीम सिंह
रायगढ़ : बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने मृत्यु प्रकरणों की दे जानकारी-कलेक्टर श्री भीम सिंह
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने पिछले 3 माह के दौरान जिले में हुई मृत्यु के प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश सभी सीईओ जनपद तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिये। जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत बीमित होने पर उसका क्लेम संबंधित व्यक्ति के परिवारजनों को दिलाया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा बैंक खाते के आधार पर यह योजनायें संचालित की जा रही है, जिनमें सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, जनधन खाते से जुड़ी योजनायें शामिल है। किन्तु जानकारी के अभाव में कई बार पात्र व्यक्ति के परिवारजन क्लेम नहीं कर पाते है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन व कलेक्टर जनचौपाल के प्रकरणों 2 माह से अधिक लंबित ना रहे। इसका सभी विभाग विशेष रूप से ध्यान रखे। साथ ही प्रकरणों के उचित निराकरण के पश्चात की गई कार्यवाही से आवेदक को सूचित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में गौठानों के ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा की। गौठान संचालन में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। बरमकेला के झनकपुर में निर्देशानुसार योजना का संचालन नहीं करने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना सरकार की फ्लैगशिप योजना है-इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक गौठान में गौठान समिति तथा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों का खरीदी की एप में ऑनलाईन एंट्री करने की टे्रनिंग देने हेतु कहा। नये गौठान के लिये चिन्हांकित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिये कहा। बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के घोषणा अनुसार कोसीर में उप तहसील कार्यालय प्रारंभ करने हेतु कार्यालय भवन, मैनपावर सहित सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ताकि उप तहसील का लाभ लोगों को जल्द मिल सके। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अनुविभाग अंतर्गत आपदा राहत के प्रकरण लंबित ना रहे। रायगढ़ के इतवारी बाजार में हुये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। इसके लिये उन्होंने नगर निगम, नजूल तथा राजस्व विभाग की टीम गठित करने के निर्देश दिये। नगर निगम रायगढ़ में कार्यरत स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मियों का एक मेडिकल कैम्प लगाने के लिये सीएमएचओ को निर्देशित किया। साथ ही उनके चिकित्सा व लेबर कार्ड बनाने के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। जिले में चलाये जा रहे काम मांगो अभियान के तहत हर गांव मोहल्ले में जाकर लोगों को वहां स्वीकृत कार्यों की जानकारी देने के लिये कहा। नये स्वीकृत गौठानों में पिट निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इन गौठानों में कोटना, डब्लयूएटी, सीपीटी, पानी की टंकी, बोर, शेड का काम पूरा करने के लिये कहा। सीएसआर से स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित विभागों के जिला अधिकारी, समस्त एसडीएम तथा सीईओ जनपद शामिल हुये।