रायगढ़ : बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई के लिये सभी वर्गो से मिल रहा मोबाइल का दान

रायगढ़ : बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई के लिये सभी वर्गो से मिल रहा मोबाइल का दान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-22 09:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। मोबाइल नेटवर्किंग क्षेत्र में रहने ऐसे बच्चे जो स्मार्ट फोन के अभाव में ऑनलाईन क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे है ऐसे बच्चों को कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर जिला प्रशासन रायगढ़ के सहयोग से समुदाय को प्रेरित कर दान के माध्यम से स्मार्ट फोन प्राप्त किया जा रहा है एवं उसे रायगढ़ जिले भर के 4994 चिन्हित जरूरतमंद बच्चों को प्रदान किया जा रहा है। जिससे वे अपनी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है। विभिन्न सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी एवं अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से रायगढ़ नगर से कुल 34 स्मार्ट फोन प्राप्त किये जा चुके है। जिनमें कलेक्टर श्री भीम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री तरसिला एक्का, सहायक परियोजना समन्वयक श्री भुवनेश्वर पटेल, प्रोग्रामर समग्र शिक्षा श्री अखिलेश यादव, पार्षद वार्ड क्रमांक 8 सुश्री ननकी नोनी, कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि.मंडल श्री एस.के.साहू व श्री गुंजन शर्मा, सराफा बाजार, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, चीफ मैनेजर लीड बैंक रायगढ़ श्री एम.आर.लहरे, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएओ राष्ट्रीय राजमार्ग श्री बी.एल.धु्रव, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.एल.उइके, पर्वतारोही श्री याशी जैन, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिव बापोडिया, कार्यपालन अभियंता लो.स्वा.यां.विभाग श्री संजय सिंह, खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया, उप संचालक रेशम श्री एस.एस.कंवर, जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जे.एल.जांगड़े, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री मनोज कुमार भगत, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, सहायक आयुक्त अ.जा.क.वि.श्री जितेन्द्र गुप्ता, सहायक श्रम आयुक्त श्री विकास सरोदे तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता डोंगरे शामिल है।

Similar News