रायगढ़ : शासकीय नजूल रिक्त भूमि की नीलामी 14 जनवरी को
रायगढ़ : शासकीय नजूल रिक्त भूमि की नीलामी 14 जनवरी को
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। रायगढ़ में स्थित शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 14 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन नजूल अधिकारी, जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तिथि 13 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे तक जमा की जाएगी। रायगढ़ के बेलादुला प्लाट नंबर 290/1 से रकबा 744 वर्गफुट भूमि के लिये 994980 रुपये, नजूल भूमि क्रमांक 69 प्लाट नंबर 01 से रकबा 5000 वर्गफुट भूमि के लिये 1691435 रुपये, नजूल भूमि क्रमांक 69 प्लाट नंबर 01 से रकबा 4500 वर्गफुट भूमि के लिये 1522303 रुपये, नजूल भूमि क्रमांक 55 प्लाट नंबर 11 से रकबा 1700 वर्गफुट भूमि के लिये 740913 रुपये तथा नजूल भूमि 55 प्लाट नंबर 11 से रकबा 3000 वर्गफुट भूमि के लिये 1307619 रुपये रुपये है। भूमि का नक्शा और फार्म और परिशिष्ट-2 जिसमें शासकीय भूखंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन/बंटन दिया जायेगा। इच्छुक खरीददारों द्वारा नजूल शाखा कार्यालय कलेक्टर रायगढ़, आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ तथा कार्यालय तहसीलदार रायगढ़ के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में नीलामी के स्थान और समय पर भी देखा जा सकेगा। आबंटन हेतु अमानत राशि जमा करने वाले आवेदकगण को ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक पक्षकार की ओर से आवेदक तथा उनका अभिकर्ता सहित दो व्यक्ति नीलामी में उपस्थित हो सकेंगे। आबंटन एवं नीलामी के संबंध में कलेक्टर रायगढ़ का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर नजूल शाखा रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।