रायगढ़ : पुलिस अभियान समर्पण कार्यक्रम : सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित

रायगढ़ : पुलिस अभियान समर्पण कार्यक्रम : सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 07:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 26 अक्टूबर 2020 कोविड-19 काल में वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण का सर्वाधिक खतरा बना रहता है उनके सुरक्षा एवं समस्या निवारण हेतु रायगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सम्र्पण अभियान प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपर्क स्थापित करने, उनके विरूद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण करने एवं उनके प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील करने हेतु कोविड-19 काल में आवश्यक वस्तु व सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अभियान समर्पण कार्यक्रम जिला-रायगढ़ में गत 20 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आवश्यक आपात सेवा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग से अभियान समर्पण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।

Similar News