आगाज़ इंटर्नशिप सम्मान समारोह में रा. से. यो. रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय के स्वयंसेवक अविनाश चौहान हुए सम्मानित
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय आगाज़ इंटर्नशिप सम्मान समारोह में रा. से. यो. रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय के स्वयंसेवक अविनाश चौहान हुए सम्मानित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आगाज़ इंटर्नशिप सम्मान समारोह में अविनाश चौहान ने अपने इंटर्नशिप के दौरान बाल नशा मुक्ति पर अनोखी पहल चलाकर लोगों को जागरूक किया उन्होंने यूनिसेफ का नवाचार "आगाज इंटर्नशिप" एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बाल नशा मुक्ति अभियान ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगभग 70 फ़ीसदी लोग नशे की गिरफ्त में है और युवाओं पर भी हावी हो रहा हैं, जिससे बच्चों का जीवन खतरे व अंधकार में जा रहा है इसी को रोकने और जागरूक करने हेतु भोपाल शहर में बाल नशा मुक्ति अभियान
हेतु नवाचार के साथ नशा नाशक नामक पात्र वेशभूषा के सहयोग से जागरूकता हेतु पान की टपरी गुमटियों और दुनाको पर पर्चे बांट कर अपील की, साथ ही लोगों के शपथ ली गई कि 18 वर्ष के नीचे की आयु वर्ग में आने वाले बच्चों को गुटका, सिगरेट, बीड़ी जैसे नशीले पदार्थ नहि ही देवें ,और न ही बच्चों को बैचने दे इस अभियान को शहर में ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैली निकाल कर जागरूक किए और स्कूल के बच्चों के साथ "बाल संरक्षण व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर" के बारे जानकारी दी गई।