राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मध्यप्रदेश की भावी युवा नीति पर चर्चा का आयोजन
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में युवा नीति पर हुई चर्चा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मध्यप्रदेश की भावी युवा नीति पर चर्चा का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराजसिंह चौहान ने जुलाई माह में आयोजित यूथ महापंचायत में युवाओं के लिए शीघ्र ही युवा नीति लाने की घोषणा की थी। उनके विचार को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में युवा नीति से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह के नेतृत्व में युवाओं के बीच मध्यप्रदेश की युवा नीति पर चर्चा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता समाजसेवी श्री मुदित भटनागर रहे। श्री भटनागर ने कहा कि नीतियां किसी भी राष्ट्र की दिग्दर्शिका होती हैं। वे उस राष्ट्र के नागरिकों की प्रगति की दिशा तय करती हैं। मध्यप्रदेश की भावी युवा नीति युवाओं से सुझाव लिए जाने के बाद ही बनना चाहिए। इसके लिए सरकार ने चर्चा जैसी गतिविधियों का मार्ग अपनाया है। परंतु इसके लिए समय थोड़ा और अधिक दिया जाना चाहिए था। फिर भी जो समय मिला है उसमें सभी लोग अपने सुझाव अवश्य दें। युवाओं के अनेक सपने होते हैं। उनके सपनों को पंख देने का काम युवा नीति ही करेगी। अतः सभी युवा अपने सुझाव अवश्य दें। वहीं कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह ने युवा नीति में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक हमेशा जनजागरुकता से संबंधित कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे युवा मुद्दों पर भी हमेशा अन्य युवाओं को जागरूक करने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मयंक साहू ने तथा आभार अविनाश चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका स्वयंसेवक अमित कुमार, अविनाश कुमार, ज़िकरा खान, शिवेंद्र राजपूत, संदेश कुमार राजपूत राजू कुमार इत्यादि की रही।