मरीजों को मिले त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं- संभागायुक्त संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
मरीजों को मिले त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं- संभागायुक्त संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, रायसेन। भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं तथा उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं तथा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया। संभागायुक्त श्री कियावत ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले सभी लोगों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाए तथा मास्क लगाए बिना आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए कहें। उन्होंने ओटीपी, एक्सरे कक्ष सहित वार्डो का भी निरीक्षण किया। स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने स्टोर इंचार्ज के अनुपस्थित पाए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टोर रूम में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा स्टॉक पंजी का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने उपचार के लिए आने वाले मरीजों की शासन द्वारा निर्धारित निःशुल्क जॉच किए जाने तथा दवाओं के वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए ग्रामीणों को जिला अस्पताल आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के शुरू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।