फर्जी के्रडिट कार्ड बनाकर हजारों की खरीददारी -मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति दे रहा घर में घुस कर मारने की धमकी

 फर्जी के्रडिट कार्ड बनाकर हजारों की खरीददारी -मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति दे रहा घर में घुस कर मारने की धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-06 13:24 GMT
 फर्जी के्रडिट कार्ड बनाकर हजारों की खरीददारी -मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति दे रहा घर में घुस कर मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)।  ऐक्सिस बैंक का फर्जी के्रडिट कार्ड बनाकर हजारों रूपए की खरीददारी की गई है। पीडि़त संजय कुमार शाह पिता भोला प्रसाद निवासी जरहां ने निगरी चौकी प्रभारी को विगत 23 सितम्बर को आवेदन देकर गुहार लगाई था। जिसमें उल्लेख किया था कि वह एक निजी पावर प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। एक्सिस बैंक का सेलरी एकाउंट सीधी ब्रांच से लिंक करा रखा है। लेकिन किसी ने फर्जी तरीके से हमारे एकाउंट का क्रेडिट कार्ड मझौली मिनिरल लिमिटेड कैंपस, विलेज मझौली ईस्ट, जेपी बंधा, तहसील देवसर के पते पर बैंक से इश्यू करा लिया है। इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख 1 हजार 474 रूपए की खरीददारी कर ली है। अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी होते ही ऐक्सिस बैंक कस्टमर केयर पर बात की थी। वहां से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया गया था। हमने शिकायत दर्ज कराई भी थी लेकिन आज तक फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्त में नहीं आया है। अब विगत 26 नवम्बर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से हमें फोन कर पैसा देने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला अपने आपको बैंक का ही कर्मचारी बता रहा है।
 

Tags:    

Similar News