ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन, प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली

रामटेक ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन, प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-05 14:37 GMT
ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन, प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली

डिजिटल डेस्क, रामटेक। शहर और तहसील कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ईंधन दर वृृृृद्धि नीति के खिलाफ जाहीर धरना आंदोलन करते हुए प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई। सोमवार को तहसील कार्यालय रामटेक परिसर में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) वंदना सवरंगपते के माध्यम से दर वृद्धि कम करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में बढ़ती महंगाई का तीव्र निषेध किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दुधराम सव्वालाखे, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष कैलास राऊत, शहर अध्यक्ष दामोधर धोपटे, जिप सदस्य शांताताई कुंभरे, पंस सभापति कलाताई ठाकरे, बबलू दूधबर्वे,  वसंता दुंडे,  राहुल कोठेकर,  स्नेहदीप वाघमारे,  देवा मेहरकुले, तुलसाबाई महाजन,  विमलताई नागपुरे,  शारदाताई बर्वे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया। इसके पश्चात यहां से महंगाई की शवयात्रा निकालकर तहसील कार्यालय ले जाई गई। शिष्टमंडल ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। धरना आंदोलन में इस्रायल शेख, पंस सदस्य अस्मिताताई बिरणवार, ताराचंद धनरे, अभिषेक डहारे, संजय बागड़े, अश्विन सहारे, रमेश बिरणवार, तुलसाबाई महाजन, शहर अध्यक्षा महिला आघाड़ी शुभांगीताई रामेलवार, आम्रपाली भिवगडे, शिवराम महाजन, नरेंद्र सहारे, सुशांत राले, दिवालु नागपुरे, अनिल बंधाटे, सुरेश जैस्वाल, वसीम कुरेशी, बबलू चिंटोले, बबीता कोठेकर, हसरत सैयद अली, अविनाश कोल्हे, किशोर दुंडे, कवडू कांबले, उदय बर्वे, गजानन हटवार, सागर धावडे, राजेंद्र पानतावणे, कृष्णा देशमुख, बारसराव नागपुरे, शांतकला महाजन, आशा भिवगडे, मंदा ढोके, रत्नमाला डोंगरे, हरीश डोंगरे, नितीन बांते, प्रदीप पाठक, रितिक अल्लडवार ,मयूर मदनकर, मोहम्मद सिद्दिकी, सचिन डोले, रसिकाला खरवडे  सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।

ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन

उधर कामठी-मौदा विधानसभा की ओर से सोमवार को कामठी तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकालकर पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस की दिनोंदिन बढ़ती कीमतों का विरोध किया। इस मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश कांगेस महासचिव शकुर नागानी, प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव अनुराग भोयर, मो. इरशाद शेख सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News