एक अमानक उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण प्रतिबंधित -

एक अमानक उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण प्रतिबंधित -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 11:13 GMT
एक अमानक उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण प्रतिबंधित -

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा | छिन्दवाड़ा उप संचालक कृषि एवं अधिसूचना अधिकारी श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा निर्माता कंपनी एग्रोफॉस इंडिया लि. इंदौर का जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम कुहिया के विक्रेता मेसर्स सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुहिया से पाया गया सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का एक नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर इस अमानक उर्वरक के जिले में क्रय, विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

Tags:    

Similar News