राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम सम्पन्न

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-12 09:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई. कॉलेज) भिण्ड में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के इतिहास एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझते हुए जागरूक बनकर एवं स्वंय का व्यक्तित्व विकास करके समाज का उत्थान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनको भारतीय संविधान, भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता आदि मूलभूत विधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री योगेश शर्मा, प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भिण्ड, श्री महेन्द्र सोनी, प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भिण्ड, पैरालीगल वालेंटियर्स श्री जितेन्द्र शर्मा, विष्णु श्रीवास एवं कमलकिशोर शर्मा उपस्थित रहे।

Similar News