व्यावसायिकों ने शुरू की कपास की खरीददारी, एपीएमसी में कपास को 8,800 रूपए दाम
अकोट व्यावसायिकों ने शुरू की कपास की खरीददारी, एपीएमसी में कपास को 8,800 रूपए दाम
डिजिटल डेस्क, अकोट. सौदापट्टी के मसले पर अकोट कृषि उपज मंडी में व्यवसायियों ने कपास की खरीददारी बंद करने से व्यवसायी और एपीएमसी प्रशासकों के बीच खिंचतान बढ़ गई। जिससे प्रशासक मंडल ने 20 लाइसेन्सधारक व्यवसायियों के लाइसेन्स को दस दिन के निलंबित किया। वहीं किसान पैनल ने भी धरणा प्रदर्शन किया। इस बीच किसानों को बीते 7 दिसंबर से कपास नहीं बेचे जाने से परेशान होना पड़ा। लेकिन जिला उपनिबंधक की पहल से इस पूरे मसले का हल निकल गया है। अंतत: आज गुरूवार से कपास की खरीददारी शुरू हो गई है। पहले ही दिन कपास को प्रतिक्विंटल 8800 रूपए अधिकतम दाम मिले हैं। जिससे किसानों को राहत मिल गई है। अकोट कृषि उपजमंडी में अचानक कपास खरीददारी बंद होने से किसान संकट में आ गए है। सौदापट्टी पर कृषि उपज मंडी ने कुछ भी लिखकर देने से मना करने से यह मामला गरमाया। जिससे बीते 7 दिसंबर से अकोट एपीएमसी में कपास की खरीददारी बंद थी। इसी बीच मुख्य प्रशासक ने 20 व्यवसायियों के लाईसेन्स दस दिनों के लिए निलंबीत किए थे। किसानों को न्याय दिलाने के लिए किसान पैनले ने धरणा प्रदर्शन भी किया। सहायक निबंधक के आश्वासन से यह आंदोलन पिछे लिया गया। लेकिन बुधवार तक कपास खरीददारी नहीं हो पाई। जिससे बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला निबंधक ने बुधवार को व्यवसायी, किसान पैनल, प्रशासक मंडल, एपीएमसी के सचिव के बीच बैठक लेकर तालमेल बिठाते हुए चर्चा की और अंतत: इस मसले पर हल निकाला गया। गुरूवार से कपास खरीददारी फिर से शुरू करने के निर्देशद दिए गए। जिस पर एपीएमसी के मुख्य प्रशासक ने व्यवसायियों का निलंबन रद्द किया। इस पुरे मसले पर बुधवार को जो बैठक हुई इसमें कपास खरीदारी का निर्णय लिया गया । लिहाजा 15 दिसंबर से अकोट एपीएमसी में कपास खरीदारी शुरू करने का निर्णय हुआ और व्यवसायियों का निलंबन भी रद्द किया गया है। वहीं जिनिंग में अगर कोई शिकायत है तो बाजार समिति में लिखित शिकायत करें ऐसा आवाहन भी किया गया। जिससे किसानों को राहत मिल गई है गुरूवार को पहले ही दिन कपास को 8800 रूप प्रति क्विंटल दाम मिले हैं। वहीं 550 क्वींटल की खरीददारी भी हुई है, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी ।