फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-26 10:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। थाना हरदा सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 874/2017 धारा 406, 420, 409, 120 बी, 34 भादवि में फरियादी हरिओम पिता सुभाषचन्‍द्र पटेल निवासी कड़ोला उबारी ने फर्जी बीमा कम्‍पनी एवं एजेंटों द्वारा धोकाधड़ी करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया, कि रमजान खां निवासी कड़ोला उबारी, शमीम शाह निवासी मसनगांव, खलील खां निवासी मसनगांव द्वारा जे.एस.व्‍ही चिटफण्‍ड बीमा कम्‍पनी भोपाल के नाम से फरियादी एवं गांव के अन्‍य 50-60 लोगों से बीमा योजना का नाम बताकर कम्‍पनी में फर्जी खाते खुलवाकर नियत अवधि में रूपये डबल हो जाने का लालच देकर छल पूर्वक 50-60 लाख रूपये वसूल कर पॉलिसियां दी। आरोपी रमजान खां निवासी कड़ोला उबारी, शमीम शाह निवासी मसनगांव, खलील खां निवासी मसनगांव एवं विजय लक्ष्‍मी कठेत की गिरफ्तारी की जाकर न्‍यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्‍य आरोपी धर्मेन्‍द्रसिंह राजपूत अस्‍थाई पता इटारसी स्‍थाई पता मुरैना, एवं जितेन्‍द्रसिंह गुर्जर निवासी अयोध्‍या बायपास रोड़ भोपाल घटना दिनांक से फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु सफलता नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपी धर्मेन्‍द्रसिंह राजपूत अस्‍थाई पता इटारसी स्‍थाई पता मुरैना, एवं जितेन्‍द्रसिंह गुर्जर निवासी अयोध्‍या बायपास रोड़ भोपाल की गिरफ्तारी हेतु प्रत्‍येक आरोपी पर 2000/- दो हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को प्रत्‍येक आरोपी के लिये 2000/- दो हजार रूपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।

Similar News