नीमच: खनिज विभाग ने की कार्यवाही-चार वाहन जप्‍त

नीमच: खनिज विभाग ने की कार्यवाही-चार वाहन जप्‍त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-27 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच प्रदेश मे खनिजों के अवैध उत्‍खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु 30 अगस्‍त 2020 तक अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे के निर्देशन में खनिज अधिकारी श्री जे.एस.भिडे एवं खनिज टीम द्वारा गुरूवार को तहसील जावद, नयागांव, सरवानिया महाराज, एवं तहसील नीमच क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण के दौरान चार वाहनों को मय खनिज के अवैध परिवहन करते हुए जप्‍त कर, पुलिस थाना नीमच सिटी एवं सरवानिया महाराज में सुरक्षार्थ खडे किए है। अवैध खनिज के उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन नम्‍बर महेन्‍द्रा 475 रेत ट्रेक्‍टर, आर.जे.09 आरबी 1511 खण्‍डा टेक्‍टर, स्‍वराज 444 ईई खण्‍डा ट्रेक्‍टर, आर.जे.09जीसी-4994 रेत डम्‍पर, को जप्‍त किया गया हैं।

Similar News