अग्निशमन यंत्र लगने के इंतजार में जगह निजी बसें, डिपो में लगी है लाइन
अग्निशमन यंत्र लगने के इंतजार में जगह निजी बसें, डिपो में लगी है लाइन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के लिए चलाई जानेवाली कुछ निजी बसों को अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए कहा गया था। महीनों बीत गए, परंतु इन बसों में अग्निशमन यंत्र का इंतजाम नहीं किया गया। इसकी वजह से ये बसें वर्धमान नगर के डिपो में खड़ी है। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल में हाईटेक शिवशाही बसों को गत तीन वर्षों से शुरू किया गया है। पुणे, नाशिक, औरंगाबाद से लेकर पंढरपुर आदि लंबी दूरी के लिए शिवशाही बसों को प्राथमिकता दी गई है। एसी व बैठने के लिए अच्छी सुविधा के कारण इन बसों में यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रहती है। बसों की कमी हुई तो महामंडल ने कुछ निजी बसों को इसका जिम्मा दिया।
दम तोड़ गई सुविधा की पहल
यवतमाल, सोलापुर, पुणे, अकोला आदि रूट पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लेकर निजी बसों को शुरू किया गया था। ये बसें एसटी बसों की जगह यात्रियों को सुविधाएं दे रही थीं। जब नियमों की बात हुई तो तमाम खामियां निकल आईं। बसों में यात्री सुरक्षा को लेकर भी कोई संसाधन नहीं थे। हालांकि राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने कुछ महीने पहले एसटी की सभी बसों में अग्निशमन यंत्र होने की जानकारी दी, लेकिन निजी बसों में यंत्र नहीं थे। इस लिहाज से इन बसों को नियमानुसार इंतजाम करने को कहा गया। एसटी के नाम पर चलनेवाली निजी बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं रहने से वर्धमान नगर के डिपो में खड़ा किया गया है। महीनेभर से ज्यादा समय होने के बाद भी इन बसों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
बसों में सुरक्षा प्रणाली में खामियों के कारण नहीं चलाया जा रहा है। वर्धमान नगर बस डिपो के पीछे इनकी पार्किंग है। इसलिए बसें खड़ी हैं।
-ए. आमनेरकर, डिपो मैनेजर, बस स्टैंड, नागपुर