प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा

प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की प्रशासनिक अधिकारियों से की चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मंडलोई ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक हेतु जिले में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए समस्त फस्र्ट कान्टेक्ट की सेम्पलिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जाए, ताकि प्राथमिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण हेतु जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अन्य जिलों से आए श्रमिकों एवं यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग कर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में संचालित सभी फीवर क्लीनिक केन्द्रों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक के माध्यम से एसएआरआई/आईएलआई के मरीजों के अधिक से अधिक टेस्ट किया जाना सुनिश्चित कराएं। श्री मंडलोई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये एवं चर्चा की गई। प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने कहा कि जिले में होम क्वारेन्टाइन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाए। होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के घरों में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु पर्याप्त स्थान न होने की दशा में उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाए। कंटेन्मेंट जोन में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहे, कंटेन्मेंट प्लान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित सभी कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं एवं सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कंटेन्मेंट क्षेत्रों में सब्जियाँ, दवाइयाँ, दूध आदि आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने आगामी धार्मिक पर्वों/ त्यौहारों पर कोरोना नियंत्रण हेतु की गई व्यवस्थाओं का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन शासन/ प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कोरोना नियंत्रण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चिन्हित कंटेन्मेंट जोन में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। कंटेन्मेंट जोन में कंटेन्मेंट प्लान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए सभी फस्र्ट कान्टेक्ट को नियमानुसार सेम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा उन्हें क्वारेन्टाइन किया गया है।

Similar News