कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान पर प्रेस वार्ता आयोजित
कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान पर प्रेस वार्ता आयोजित
डिजिटल डेस्क, बैतूल। प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत जिले में तीन सेंटरों जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला एवं भैंसदेही में टीकाकरण किया जाएगा। जिले के अन्य विकासखण्डों को आने वाले सप्ताहों में कोविड वैक्सीन प्राप्त होंगे एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि बैतूल जिले में सीरम इंस्टीट्यूट पुणे द्वारा निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हुई है। इस वैक्सीन के दो डोज लगाना अनिवार्य है। प्रथम डोज के 28 दिवस पश्चात् दूसरा डोज लगाया जाएगा। वैक्सीन की मात्रा 0.5 एमएल इंट्रामस्कुलर दाहिने हाथ में लगाया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी को अपनी फोटो पहचान आईडी एवं प्राप्त एसएमएस टीकाकरण सत्र पर लेकर आना होगा। इसके पश्चात् उसे सत्यापित कर कोविन एप में दर्ज कर हितग्राही को टीकाकृत किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है। सीएमएचओ डॉ. धाकड़ ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण दिया गया है एवं आवश्यक अवलोकन कर लिया गया है। इस सप्ताह 1200 हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया है। जिले को वैक्सीन के कुल 10750 डोज प्राप्त हुए हैं। बैठक में इस अभियान के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई।