आखिरी दौर में तैयारियां, 17 से शुरु होंगे बोर्ड एक्जाम
सिवनी आखिरी दौर में तैयारियां, 17 से शुरु होंगे बोर्ड एक्जाम
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सोमवार से थानों में पहुंचना शुरू होंगे। जिले में कुल ८० परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं माशिमं ने दसवीं बारहवीं परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीमों के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा कलेक्टर की टीम भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी। जिले में प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मंडल का समन्वयक केंद्र से सोमवार को शुरू होगा। परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस के साए में रवाना होंगे। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में दो दिन में प्रश्न पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई जाएगी।
एक डेस्क में एक छात्र
वहीं माशिमं ने निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए ताकि एक डेस्क व बेंच पर एक विद्यार्थी को बैठाया जा सके। परीक्षा केंद्र के बाहर नकल डालने के लिए लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें कोई विद्यार्थी अनुचित सामग्री लाता है, तो वह पेटी में स्वेच्छा से डाल सके।
एक अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील केंद्र
दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल ८० परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक केंद्र अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील केंद्र सिवनी का उत्कृष्ट स्कूल बनाया गया है। जिले में ३६ हजार से अधिक परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।
हर केंद्र पर होगा एक आइसोलेटेड कक्ष
माशिम ने परीक्षा केंद्रों पर कोविड से सुरक्षा व्यवस्था के लिए संभागीय स्तर के जिले को दो लाख रुपए और छोटे जिलों को डेढ़ लाख रुपए की राशि दी है। परीक्षा केंद्रों को हर रोज सैनिटाइज किया जाएगा। विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी को मास्क अनिवार्य किया गया है। परीक्षा खत्म होने के बाद भीड़ इक_ा करने पर रोक लगेगी। वहीं हल्के लक्षण वाले छात्रों के लिए हर केंद्र में एक आइसोलेटेड कक्ष भी होगा।