18 वर्ष से अधिक के लोगों का आधार पंजीयन अब कलेक्टर की निगरानी में करने की तैयारी
आधार पंजीयन के लिए नए केंद्र खोलने की प्रक्रिया 3 माह से बंद 18 वर्ष से अधिक के लोगों का आधार पंजीयन अब कलेक्टर की निगरानी में करने की तैयारी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आधार पंजीयन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी है। इसके लिए निजी केंद्रों में शुल्क व्यवस्था बंद कर अनुदान पर केन्द्रों को चलाने की नीति को अमली जामा पहनाया जा सकता है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आधार पंजीयन जल्द ही कलेक्टर की निगरानी में करने की तैयारी है। इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक केंद्र खोला जाएगा जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आधार पंजीयन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि जिले में नए आधार केंद्र खोलने की प्रक्रिया बीते 3 माह से रोक दी गई है।
3 माह में 16 आवेदनों में 6 वापस, 10 की प्रक्रिया अटकी
सितंबर माह से जिले में नए आधार केंद्र खोलने के लिए पंजीयन नहीं हो रहा है। इस बीच अलग-अलग विकासखंड में आधार पंजीयन केंद्र खोलने के लिए 16 आवेदन आए। इसमें 6 आवेदन वापस आ गए हैं। शेष 10 की प्रक्रिया भी अटकी है। ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक स्वप्निल जैन ने बताया कि आधार पंजीयन प्रक्रिया में बदलाव का क्रम पूरा होने के बाद ही नए आवेदनों पर विचार हो सकता है।
आधार पंजीयन के लिए ब्यौहारी में सबसे कम केंद्र, परेशान होते हैं ग्रामीण
जिले में फिलहाल आधार पंजीयन के लिए 78 केंद्र संचालित हैं, इनमें सबसे कम ब्यौहारी में महज 6 केंद्र ही क्रियाशील हैं। इनमें भी ज्यादातर केंद्र विकासखंड मुख्यालय में होने के कारण सुदूर अंचल के ग्रामीणों को आधार पंजीयन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पंजीकृत वेंडर द्वारा लोकेशन से बाहर पंजीयन करने और पैसे लेने की शिकायतें भी आती रहती है। ऐसी ही शिकायतों पर तीन केंद्र हाल में ही बंद हुए हैं। इसमें रामविलास कचेर, सूर्यपाल कुम्हार व प्रदीप कुमार कुशवाहा शामिल हैं।
ब्यौहारी के मीठी व पोस्ट ऑफिस में संचालित केंद्र ऐसे हैं जहां नवंबर माह के पूरे 30 दिन में एक भी पंजीयन नहीं हुए। जाहिर हैं ये केंद्र नाम के लिए ही क्रियाशील हैं। जिले के शेष विकासखंड में जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित संकुल केंद्रों में पंजीयन की व्यवस्था होने के कारण ग्रामीणों को पंजीयन के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ रही है।
- यूआईडीएआई द्वारा आधार पंजीयन के लिए नए केंद्रों को अनुमति प्रक्रिया फिलहाल जारी नहीं की जा रही है। आने वाले समय में कई बदलाव की तैयारी है। ब्यौहारी में कम केंद्र होने से पंजीयन में लोगों की परेशानी दूर करने के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे।
वंदना वैद्य कलेक्टर