ईद की नमाज अदा कर मांगी गई मुल्क में अमन-चैन की दुआ
भदोही ईद की नमाज अदा कर मांगी गई मुल्क में अमन-चैन की दुआ
डिजिटल डेस्क, भदोही। ईद का त्योहार मंगलवार को भदोही में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। कोविड-19 के कारण दो साल बाद लोगों को घरों से बाहर निकलकर पर्व को मनाने का मौका मिला तो उनकी खुशियां देखते ही बन रही थी। लोग नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिले और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद मिलने-मिलाने का दौर जो शुरू हुआ वह काफी रात तक जारी रहा। त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
नगर में ईद-उल-फितर पर्व को लेकर सुबह से ही सड़कों पर रौनक शुरू हो गई थी। लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईदगाहों और मस्जिदों की जानिब कूच कर गए। दो साल बाद बगैर किसी पाबंदी के हुई नमाज को देखते हुए नगर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजी खचाखच भरे रहे। लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। उसके बाद बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगी गई। लोग एक-दूसरे से गले मिले और उनको ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। परंपरानुसार ईद-उल-फितर का पर्व "शव्वाल" की पहली तारीख को मनाया जाता है। जो कि रमजान के महीने के खत्म होने पर शुरू होता है। ईद के दिन लोग अपने घरों को सजाये व नए कपड़े पहने। पूरे एक महीने के कठिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है। ऐसे में ईद के दिन लोगों के घरों में सेंवई बनती है। इसलिए इस पर्व को "मीठी ईद" भी कहा जाता है। लोगों ने एक-दूसरे के घरों में पहुंचकर मीठी-मीठी सेवईयों का लुत्फ उठाया। ईद-उल-फितर को मद्देनजर रखते हुए नगर में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही।
शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा के बीच ईद-उल-फितर की नमाज नगर में अदा की गई।
ईद-उल-फितर पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी
आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर में ईदगाहों और मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न कराई। सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया गया। सभी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय करये सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की गई। इस मौके पर नगर पालिका अधीशासी अधिकारी जी लाल कोतवाल गगन सिंह चौकी प्रभारी प्रवीण ओझा
सभासद अरविंद मोर्या पिरिंस गुप्ता बब्लु आदि लोग मौजूद रहे