अब कांग्रेस से गठबंधन नहीः प्रकाश आंबेडकर

अब कांग्रेस से गठबंधन नहीः प्रकाश आंबेडकर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-09 14:52 GMT
अब कांग्रेस से गठबंधन नहीः प्रकाश आंबेडकर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) अब कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। सोमवार को वीबीए के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने यह घोषणा की। दादर स्थित आंबेडकर भवन में पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कहा कि अब हमारी कांग्रेस से गठबंधन करने की इच्छा नहीं है। हम गठबंधन करने के फेर में नहीं उलझेंगे। आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात और वीबीए के नेताओं की बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में वीबीए की ओर से कांग्रेस को सीटों का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन कांग्रेस से अभी कोई जवाब नहीं आया है। आंबेडकर ने दावा किया कि एमआईएम से गठबंधन कायम है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक एमआईएम से गठबंधन बनाए रखने की हमारी कोशिश रहेगी। आंबेडकर ने कहा कि एमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने मुझे उम्मीदवारों की एक सूची भेजी है। इस आधार पर मैं कह रहा हूं कि हमारा गठबंधन पक्का है।

जलील को मैं तवज्जो नहीं देता

आंबेडकर ने एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद इम्तियाज जलील के बयान को लेकर कहा कि मैं उनको तवज्जो ही नहीं दे रहा हूं। हमारा सीधा संपर्क ओवैसी से है। आंबेडकर ने कहा कि कई दलों के साथ हमारी चर्चा चल रही है। गणेश विसर्जन के बाद वीबीए के उम्मीदवारी की सूची जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News