डाक विभाग मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव
स्कूलों में दिए जा रहे पोस्ट कार्ड डाक विभाग मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। मुख्य डाक कार्यालय द्वारा तहसील की स्कूलों के 4 थी से 12 वीं के विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर पोस्ट कार्ड दिए जा रहे हैं। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को देश की आजादी में शामिल रहने के बाद भी स्वतंत्रता में उनका नाम किसी कारणवश कही भी दिखाई नहीं दिया और ‘वर्ष 2047 में भारत कैसा होगा’ इन दो में से किसी एक विषय का चयन कर प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया पोस्ट कार्ड भेजना होगा। ज्ञात हो हाल ही में देश की आजादी को 75 साल पूरे होने पर हर एक विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूरे देश में 75 लाख विद्यार्थियों को बांटे जा रहे हैं। इन पोस्ट कार्ड पर विद्यार्थी दोनों में से किसी एक विषय पर लिखकर प्रधानमंत्री को भेजेंगे। गुरुवार को डाकघर नागपुर ग्रामीण की प्रवर अधीक्षक रेखा रिजवी तथा सहायक अधीक्षक जयंत दाऊ के मार्गदर्शन में नूतन सरस्वती विद्यालय कामठी को पोस्टकार्ड वितरित किए गए तथा कामठी प्रधान डाकघर की कर्मचारी सोनल दोनोडे ने रंगोली द्वारा पोस्टकार्ड की आकृति बनाई। इस अवसर पर कामठी के पोस्ट मास्टर जाकिर हुसैन, संजय राऊत, अयाज अंसारी, वसीम अख्तर और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।