पॉजिटिव 06 मरीज के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित

पॉजिटिव 06 मरीज के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-12 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए विजयपुर के 05 एवं कराहल के 01 कुल 06 मरीजो के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित करने का आदेश जारी किया है। काटेन्टमेंट एरिया के अतर्गत विजयपुर के 05 मरीज श्री नेरश पुत्र श्री जुगनू राठौर निवासी वार्ड क्र. 05 हॉस्पीटल के सामने विजयपुर के घर क्षेत्र में रामदयाल राठौर के माकन से राकेश शर्मा के मकान तक, मरीज श्रीमती मालती पत्नी श्री विजयसिंह खटीक निवासी वार्ड क्र. 05 हॉस्पीटल के सामने विजयपुर के घर क्षेत्र में धुलाई सेंटर से लक्खू कुशवाह के घर तक, मरीज श्री अनूप पुत्र श्री कैलाशी बंसल निवासी वार्ड क्र. 07 नगर विजयपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर संक्रमित व्यक्ति के मकान से देवी पुत्र हरगोविद जाटव के मकान तक, सामने अशोक पुत्र पतिरात गोयल के मकान तक, मरीज श्री आर्यन पुत्र श्री अनिल मित्तल निवासी वार्ड क्र. 08 हॉस्पीटल के सामने विजयपुर के घर क्षेत्र में आर्यन पुत्र अनिल मित्तल का घर कॉटेन्टमेंट एरिया एवं मरीज श्री वासूदेव पुत्र श्री गटोली जाटव निवासी ग्राम मैदावली विजयपुर के घर क्षेत्र में जीतेन्द्र पुत्र चिरोजी निगम के घर से गोरेलाल पुत्र मानिक जाटव के घर तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। विजयपुर क्षेत्र के इन 05 मरीजो के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर एसडीएम विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड मो.न. 8770872993 राजस्व अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार विजयपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान मो.न. 7879287592 एवं पुलिस अधिकारी एसडीओपी विजयपुर श्री यश बाजौरिया मो.न. 9406512990 तथा शहरी क्षैत्र के लिए नगरीय निकाय के सीमएओ श्री धीरज शर्मा मो.न. 9425018483 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ जनपद श्री बम्हेन्द्र गुप्ता मो.न. 9425143583 को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार आदिवासी विकासखण्ड कराहल के मरीज श्रीमती साधना शर्मा पत्नी श्री हरिओम शर्मा निवासी ग्राम लहरोनी तहसील कराहल के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व दिशा में खेत, पश्चिम में नरेश का बाडा, उत्तर में खाली जगह और दक्षिण में लक्ष्मण का बाडा तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस मरीज के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर एसडीएम कराहल श्री पवार नवजीवन विजय मो.न. 7020570183, राजस्व अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार कराहल श्री शिवराम मीणा मो.न. 9009230578 एवं पुलिस अधिकारी एसडीओपी बडौदा श्री राकेश व्यास मो.न. 7000881303 तथा सीईओ जनपद कराहल श्री एसएस भटनागरर मो.न. 9407441073 को जिम्मेदारी दी गई है।

Similar News