240 करोड़ रुपए की लागत से 60 किलोमीटर में हुआ था घटिया निर्माण

कटनी 240 करोड़ रुपए की लागत से 60 किलोमीटर में हुआ था घटिया निर्माण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 09:26 GMT
240 करोड़ रुपए की लागत से 60 किलोमीटर में हुआ था घटिया निर्माण

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी से उमरिया जिला मुख्यालय तक बनाई गई 60 किलोमीटर के मार्ग में एनएचएआई की सख्ती से पैनलों में मरम्मत का कार्य दोबारा शुरु हो गया है। दरअसल 240 करोड़ की सडक़ में दरारें को लेकर दैनिक भास्कर लगातार समाचार के माध्यम से इस मुद्दे को उठाता रहा। जिसका नतीजा रहा कि 2350 पैनलों का मरम्मत गारंटी पीरियड समाप्त होने के बाद भी एमपीआरडीसी ठेकेदार से करा रहा है अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 140 पैनलों का मरम्मत हो चुका है। अक्टूबर तक का समय ठेकेदार को दिया गया है। समय-सीमा में उक्त कार्य ठेकेदार को करना होगा। वर्तमान समय में जुहिला ब्रिज से लेकर लमतरा ब्रिज तक पैनलों में कटिंग मशीन लगाकर कार्य कराया जा रहा है।

पग-पग में बरती थी लापरवाही

मार्ग में ठेका कंपनी ने जमकर लापरवाही बरती थी। जिसका नतीजा रहा कि गुणवत्ताविहीन कार्य होने से सीसी सडक़ों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई। दरारों को छिपाने के लिए डामर का लेप लगाया गया। इसके बावजूद वाहनों के गुजरने से यह लेप भी सडक़ का साथ जल्द छोड़ दिया। उक्त सडक़ एनएच-43 के नाम से जाना जाता है, लेकिन अभी यह सडक़ मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण के ही जिम्मे है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सख्ती ही रही कि गारंटी पीरियड 14 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। दैनिक भास्कर की खबर का यह असर रहा कि सडक़ो में दोबारा कार्य शुरु हो सका।
 

Tags:    

Similar News