सॉची विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया

सॉची विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-04 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। सॉची विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 365 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सॉची विधानसभा क्षेत्र में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 76.15 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 68.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनके अतिरिक्त 50 ट्रांस जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए इंतजाम किए गए। मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेन्ट लगाकर प्रतीक्षालय बनाए गए, जहां बैठकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। मतदाताओं के लिए कुर्सी तथा पेयजल की व्यवस्था की गई। मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने और हस्ताक्षर के लिए ग्लब्स प्रदान किए गए। मास्क लगाकर नहीं आने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर ही मास्क प्रदान किए गए। निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी। पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर आकर मतदान किया। कोविड-19 महामारी के बाद भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं है, मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा द्वारा गैरतगंज के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा द्वारा आदर्श मतदान केन्द्र ग्राम किशनपुर, मुड़ियाखेड़ा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। पहली बार मतदान करने पर गौरवान्वित है युवा मतदाता रायसेन के वार्ड नम्बर 13 में बनाए गए मतदान केन्द्र पर युवा मतदाता पूनम शर्मा, पूजा शर्मा, राहुल कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागी बनने पर हम बहुत गौरवान्वित है। युवा मतदाताओं ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार होने के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। हमारे द्वारा किए गए मतदान से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। इसलिए हमें स्वविवेक से बिना किसी दबाव के योग्य उम्मीवादर को वोट देना चाहिए।

Similar News