शिवपुरी: सामग्री के साथ मतदान दलों को किया रवाना
शिवपुरी: सामग्री के साथ मतदान दलों को किया रवाना
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत जिले के दो विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा में मंगलवार 3 नवंबर को मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को सामग्री देकर सोमवार को रवाना किया गया। शासकीय पी.जी.कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई। सुबह से ही मतदान दल सामग्री लेने के लिए कॉलेज पहुंचे और सुव्यवस्थित ढंग से सभी को सामग्री प्रदान कर उनके केंद्र के लिए रवाना किया गया। इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए एक जगह भीड़भाड़ न हो इसलिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था की गयी। टेबल कुर्सी पर बैठाकर दलों को सामग्री दी गयी और बसों से रवाना किया। उल्लेखनीय है कि करैरा में 358 और पोहरी में 315 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें मतदान सम्पन्न कराने के लिए 6 हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। मतदान प्रक्रिया पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम तैनात की गई है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं। मतदान दलों का हुआ स्वागत सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर जब मतदान दल पहुंचे तो तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें और मतदान अवश्य करें।