युवती के हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे, प्रेम प्रसंग के चलते उतारा था मौत के घाट
युवती के हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे, प्रेम प्रसंग के चलते उतारा था मौत के घाट
डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के बरेलीपार के नाले में बुधवार सुबह एक युवती का शव मिला था। युवती की शिनाख्त सिवनी के ग्राम दौंदीवाड़ा निवासी 20 वर्षीय निशा चौधरी के रूप मेें हुई थी। युवती की गोलीमार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग है। वहीं एक आरोपी फरार है। जिस पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने दस हजार रुपए का इनाम रखा है।
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि फरार आरोपी नितेश से युवती के बीच प्रेम संबंध थे। इस बीच नितेश को शंका थी कि युवती के नागपुर में भी किसी से प्रेम संबंध है। इस बात से नाराज नितेश ने साथी पंकज के साथ मिलकर नागपुर से युवती को बहला-फुसलाकर 23 अगस्त को सिवनी के ग्राम सुकतरा लाया। 25 अगस्त को आरोपी नितेश ने साथी पंकज कटरे, रवि राहंगडाले और नाबालिग के साथ मिलकर युवती को मारने का प्लान बनाया। आरोपी पंकज ने निशा के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने आरोपियों ने चौरई के बरेलीपार नाले में शव फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा, चार राउंड कारतूस, खाली खोका, एक नकली पिस्टल, कार, मृतका का मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।