बंदोबस्त में गए पुलिस से मारपीट, दो महिलाएं और दो पुरूषों ने किया हंगामा

बार्शिटाकली बंदोबस्त में गए पुलिस से मारपीट, दो महिलाएं और दो पुरूषों ने किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-12 12:24 GMT
बंदोबस्त में गए पुलिस से मारपीट, दो महिलाएं और दो पुरूषों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, बार्शिटाकली. तहसील अंतर्गत आने वाले उमरदरी में स्थित खेत में बंदोबस्त के लिए गए पिंजर पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों को दो महिलाएं और दो पुरूषों ने अश्लिल गालीगलोज की वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की। इस मामले में पिंजर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंजर के प्रेमानंद लहाने ने खेत में फसल को पानी देने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक से ज्ञापन देकर पुलिस बंदोबस्त देने की मांग की थी। जिसके बाद 9 दिसंबर को जनुना बीट के हेकां नागोराव बेलुरकर अपने साथ तीन पुलिस कर्मी लेकर उमरदरी खेतखलिहान में बंदोबस्त के लिए गए। लेकिन इस दौरान उमरदरी के दीपक जयसिंग राठोड, स्नेहा दीपक राठोड़, अनिता वसंता चव्हाण, प्रदीप राठोड़ ने पुलिस कर्मियों को खेत में आने से रोकते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। वहीं गालीगलोज कर मारपीट की। इस मामले में पिंजर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News