दो लाख की रिश्वत लेते पुलिस उपनिरीक्षक गिरफ्तार
वर्धा दो लाख की रिश्वत लेते पुलिस उपनिरीक्षक गिरफ्तार
Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-14 17:22 GMT
डिजिटल डेस्क, वर्धा, 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पत्नी को आरोपी न बनाने के लिए बुधवार की सुबह 2 लाख रुपए रिश्वत लेते वर्धा जिले के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विवेक जानराव लोणकर को नागपुर की एसीबी ने धरदबोचा। जानकारी के अनुसार, जिले के हिंगणघाट पुलिस थाना अंतर्गत 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विवेक जानराव लोणकर कर रहे थे। इस प्रकरण में लोणकर ने धोखाधड़ी के आरोपी को दर्ज मामले में उसकी पत्नी को आरोपी न बनाने, संपत्ति को जब्त नहीं करने व जमानत रद्द न करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।