चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस सख्त, तीन आरोपी धराए 

चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस सख्त, तीन आरोपी धराए 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-04 13:06 GMT
चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस सख्त, तीन आरोपी धराए 

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । जिले में भोले, भाले निवेशकों को प्रलोभन देकर उनका पैसा लेकर फरार हो चुकी चिटफंड कंपनी के खिलाफ  प्रदेश के मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया हैं। एक ऐसी ही चिटफंड कंपनी के बड़े पदो पर बैठे तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें चिटफंड कंपनी वेल्किन रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर और 2 मैनेजिंग डायरेक्टर है, जबकि जिले के हट्टा और किरनापुर थाना अंतर्गत कंपनी से जुड़े तीन आरोपी टोपलाल बिसेन, देवेन्द्र गौतम और योगेश उर्फ  योगेश्वर लिल्हारे फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्रेसवार्ता में दी जानकारी 
यहां पुलिस कंट्रोल रूम में चिटफंड कंपनी वेल्किन रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के बड़े पदो पर बैठे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिंह महोबिया ने प्रेस को दी। इस दौरान प्रभारी सीएसपी अपूर्व भलावी, डीएसपी श्री कश्यप और थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े मौजूद थे।
शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
वेल्किन रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ  निवेशकों को जमा राशि से ज्यादा राशि देने का प्रलोभन देकर उनकी जमा राशि हड़प जाने पर सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत ग्राम ढुटेरा निवासी अशोक पिता रामलाल पटले ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमा राशि से मैच्युरिटी में ज्यादा राशि देने का प्रलोभन देकर कंपनी द्वारा राशि जमा कराई गई और मैच्युरिटी के बाद राशि नहीं दी जा रही हैं। जिसकी शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम किरनापुर द्वारा जांच की गई। जिसकी जांच में पाया गया कि कंपनी ने निवेशकों की राशि न लौटाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर कंपनी ने अवैध लाभ अर्जित किया हंै। 
दर्ज हुआ था प्रकरण 
जांच उपरांत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में वेल्किन रियल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ  निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6, प्राईस चिटस एंड सर्कुलेशन स्कीम बेनिट एक्ट 1978 की धारा 4 और धारा धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्व कर जांच में लिया गया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी, दस्तावेज किए बरामद
कोतवाली पुलिस ने आरोपी कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम कटंगी, हाल मुकाम गोंदिया निवासी भूपेन्द्र पिता लोकचंद तुरकर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोंदिया जिले के डुग्गीपार थाना अंतर्गत सौंदड़ निवासी 52 वर्षीय जगदीश पिता दामाजी गायधने एवं गोंदिया अंतर्गत ग्राम टांडा निवासी सुधीर पिता धरमदास राहंगडाले को गिरफ्तार किया। जिनके पास से निवेशकों द्वारा जमा कराये गये कागजी दस्तावेज को बरामद किया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों द्वारा लाखों रूपये का गबन किया गया है। हालांकि इस मामले में इनके तीन साथी टोपलाल बिसेन, देवेन्द्र गौतम और योगेश उर्फ योगेश्वर लिल्हारे फरार हंै।
 

Tags:    

Similar News