पुलिस ने जब्त किया 63 किलो गोमांस. तीन गिरफ्तार

 अकोट पुलिस ने जब्त किया 63 किलो गोमांस. तीन गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-08 11:36 GMT
पुलिस ने जब्त किया 63 किलो गोमांस. तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अकोट। पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहाला अकोट मार्ग से तीन लोगों को गोमांस समेत गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में 63 किलो गोमांस समेत 1 लाख 62 हजार रूपए की सामग्री जब्त की गई है। साथ ही तीन आरोपियों के खिलाफ प्राणी सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अकोट शहर पुलिस निरीक्षक प्रकाश अहिरे को गुप्त जानकारी मिली की, अकोट–पोपटखेड़ मार्ग से गोमांस ले जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर थानेदार ने इस मार्ग पर स्थित मोहाला समीप जाल बिछाया तथा अकोट की ओर जा रहे तीन पहिया आटो क्रमांक एमएच–30–एएफ–4813 को रोका जिसमें तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान वाहन से गोमांस बरामद हुआ। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन तथा गोमांस जब्त किया गया। जब्त 63 किलो गोमांस की कीमत 12 हजार रूपए आंकी गई है जबकि डेढ लाख रूपए मूल्य का आटो रिक्शा मिलाकर 1 लाख 62 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया। इस कार्रवाई में गफूरवाला प्लाट अकोट निवासी वसीम खान मूर्तजा खान, शाहरुख खान अजीज खान एवं आजाद नगर निवासी अब्दुल शाकीर अब्दुल समद के खिलाफ अकोट शहर पुलिस थाने में प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1955 की धारा 5,9 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अकोट पुलिस कर रही है। 

एलसीबी ने बचाए दो लाख के गोवंश 

अकोट फैल के सोलह सौ प्लाट परिसर में कुछ लोग वध के लिए गोवंश की ढुलाई कर रहे हैं। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने छापामार कार्रवाई की। दल ने गरीब नवाज किराना दुकान के सामने सायंकाल साढे पांच बजे गोवंशों को हांककर ले जा रहे शेख वसीम शेख हुसेन कुरेशी व शेख अकरम शेख हुसेन कुरेशी को गोवंश ले जाते देखा। पुलिस को सामने देख दोनों आरोपी भाग निकले। इस संदर्भ में कत्ल के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंश जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार है पुलिस ने जब्त की तथा उन मवेशियों को म्हैसपुर स्थित आदर्श गोसेवा संस्था में पालन पोषण में रवाना किया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अकोट फैल पुलिस थाने में प्राणी सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं की तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई एलसीबी के सहायक पुलिस निरीक्षक महेश गावंडे, उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, मुकुंद देशमुख, गोपीलाल मावले, दशरथ बोरकर, दत्ता ढोरे, शंकर डाबेराव, गोकुल चव्हाण, विशाल मोरे, श्रीकांत पातोंड व मनोज नागमते के दल ने की। 

Tags:    

Similar News