दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
भदोही दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
डिजिटल डेस्क, भदोही। आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत दंगा व बलवा से निपटने व नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा दंगा नियंत्रण स्कीम का पूर्वाभ्यास किया गया। पैदल गस्त करते हुए आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।
आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित, भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित सभी थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ "दंगा नियंत्रण स्कीम" का पूर्वाभ्यास किया गया । इस दौरान जनपद के थानों पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का आभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों, बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। पैदल गस्त करते हुए आमजन व व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। साथ ही आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई तथा आम जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद भदोही पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।