- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का...
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा - 7 युवक व 2 युवतियों को पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में धनवंतरी नगर स्थित सागर कॉलोनी के एक मकान में देह व्यापार का बड़ा अड्डा संचालित होने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए मकान से 7 युवक व 2 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये युवक दलाली कर लड़कियाँ उपलब्ध कराते थे। उनके द्वारा अन्य प्रदेशों से भी लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। कार्रवाई के उपरांत सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सागर कॉलोनी में चलने वाले देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा और वहाँ से विक्की उर्फ दीपेंद्र विश्वकर्मा निवासी गाडरवाड़ा, प्रखर दुबे होशंगाबाद के द्वारा बिलासपुर निवासी एक महिला का मकान किराए पर लेकर लोगों से पैसे लेकर लड़कियाँ सप्लाई की जाती थीं। छापे के दौरान 19 व 22 साल की दो युवतियों व विक्की, प्रखर के अलावा अभिनय लोधी चंसोरिया कम्पाउण्ड, रिषभ खरे बिलहरी, अक्षय बर्मन बढ़ई मोहल्ला, नीलेश पटैल माढ़ोताल व अक्षय पटेल बधैया मोहल्ला को पकड़कर उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जाँच में पता चला कि पकड़ा गया प्रखर दुबे उर्फ शुभम पंडित पूर्व में इंदौर के लसूडिया थाने में देह व्यापार के मामले में पकड़ा जा चुका है।
Created On :   7 Jan 2021 3:39 PM IST