निराकरण में पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-21 09:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों के निराकरण में जिला पुलिस महकमे ने एक बार फिर शीर्ष तीन में अपनी जगह बनाई है। अगस्त माह में कुल 1126 लोगों ने अपनी समस्याओं का हल पाने के लिए इस सेवा का सहारा लिया,जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत मामलों का निराकरण कर ए ग्रेड के साथ प्रथम समूह के 26 जिलों में सतना को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। पहले पायदान पर खरगोन और तीसरे क्रम पर सिंगरौली पुलिस ने कब्जा जमाया है। इनके अलावा संभागीय मुख्यालय रीवा को 9वॉ और सीधी को 8वॉ स्थान मिला है।

25 महीनों से शीर्ष 10 में जिला 

गौरतलब है कि पिछले 25 महीनों में जिला पुलिस 15 बार प्रदेश में शीर्ष पायदान पर कब्जा जमाया, तो 5 बार दूसरे और 2 बार तीसरे नम्बर पर रही, तो तीन मौकों पर पहले दस जिलों में ही शामिल थी। इस उपलब्धि पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ शिकायत शाखा प्रभारी गणेश मिश्रा और उनकी टीम की सराहना करते हुए आगे भी आमजन की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उचित समाधान करने के लिए प्रेरित किया है।
 

Tags:    

Similar News