अवैध रूप से गौवंश परिवहन कर रहे कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त
अमानगंज अवैध रूप से गौवंश परिवहन कर रहे कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त
डिजिटल डेस्क, अमानगंज । जिले में अवैध रूप पशु तस्करी के लगातार मामलें सामने आ रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अमानंगज पुलिस ने दिनांक २७ फरवरी को कंटेनर जिसमें ८१ नग गौवंशीय बछड़े भरकर ले जाये जा रहे थे जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई है। घटना पर अमानगंज थाने में अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध पशुओंं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, मध्य प्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द कुजूर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम किशनगढ़ रोड़ स्थित हिनौती के पास वाहन चैकिंग के लिये लगाई थी उसी दौरान एक ट्रक कंटेनर आते देखा, ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक छोडक़र भाग गया। कंटेनर के पीछे डाला खुलवाकर देखा गया तो दो खण्डों में गौबंश बछड़े जिनके मंँुह, पैर बंधे थे और ठूंस-ठूंसकर उन्हें भरा गया था। कंटेनर में उनके खाना एवं पानी की कोई व्यवस्था नही थी। पुलिस टीम द्वारा गोैशाला पवई में कंटेनर को ले जाकर पशुओं के मँुह व पैर खोलकर गणना की गई जो भिन्न उम्र हुलिया के कुल ८१ नग गौबंश जीवित बछड़े पाये गये। जिस पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है। जप्त किये गये ट्रक कंटेनर क्रमांक एमपी-०९-एचजी-१००५ की अनुमाती कीमत १६ लाख रूपये तथा मिले ८१ नग बछड़ो की कीमत लगभग ०३ लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक भगवत दयाल, अयोध्या प्रसाद, प्रकाश मण्डल, आरक्षक बृजेश सिंह, राहुल पटेल, द्वारका प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।