स्कार्पियों से बरामद की अंग्रेजी शराब और बियर, तस्कर फरार

स्कार्पियों से बरामद की अंग्रेजी शराब और बियर, तस्कर फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 12:53 GMT
स्कार्पियों से बरामद की अंग्रेजी शराब और बियर, तस्कर फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। तस्करों द्वारा अंग्रेजी शराब और बीयर की स्कार्पियों गाड़ी में की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सहित अंग्रेजी शराब व बियर को जब्त किया है, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने स्कार्पियों से 24 बॉटल अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं 96 बॉटल बीयर व स्कार्पियो के जब्त कर तसकरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को लॉक करके फरार हो गए।

वाहन छोड़कर भागे तस्कर
केंट थाना पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो में अधिक मात्रा मे अवैध शराब लोड है एवं उक्त स्कार्पियो कैंट तरफ आ रही है। सूचना पर  रात लगभग 1:45 बजे घेराबंदी की गयी, तो सफेद रंग की स्कार्पियो का चालक स्कार्पियो को मेहंदी बाग पोस्ट आफिस के पास छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को लॉक करके फरार हो गए।

पुलिस ने खुलवाया लॉक-
ताला-चाबी वाले को बुलवाकर स्कार्पियो का लॉक खुलवाकर चैक करने पर वाहन में 2 पेटियों में अंगेजी शराब व्हिस्की की 24 बॉटल, तथा हेवर्ड बीयर की 4 पेटी एवं किंग फिशर बीयर की 4 पेटी, प्रत्येक पेटी 12-12 बॉटल बियर रखी मिली। कुल 24 बॉटल अंग्रेजी शराब व्हिस्की एवं 96 बॉटल बीयर कीमती 37 हजार रुपए की मय स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीई 0460 के जब्त करते हुए स्कार्पियो चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार चालक की तलाश जारी है।  

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका-
उक्त अवैध शराब मय स्कार्पियो के जब्त करने में थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी उप निरीक्षक ए.बी. सिंह, पी.एस.आई. राम सुहावन, प्रधान आरक्षक चालक इस्तयाक खान, प्रधान आरक्षक खेमकरण, आरक्षक योगेन्द्र, चीता ड्यूटी मे लगे आरक्षक बंशीलाल, एवं भागीरथ की सराहनीय भूमिका रही।

Tags:    

Similar News