पुलिस ने की अधिवक्ता से मारपीट
अकोट पुलिस ने की अधिवक्ता से मारपीट
डिजिटल डेस्क, अकोट। आपस में हुए झगड़े की शिकायत लेकर अकोट शहर पुलिस थाने में पहुंचे अधिवक्ता से बेवजह बात का बतंगड़ कर धक्क मुक्की करते हुए मारपीट करने की घटना की प्रतिक्रिया दिखाई देने लगी है। संबंधित पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग अकोट बार एसोसिएशन की ओर से की गई है। यह कार्रवाही होने तक सभी अधिवक्ता न्यायलिन कामकाज से अलिप्त रहेंगे ऐसा फैसला भी अकोट बार एसोसिएशन ने किया है। इस आंदोलन में शामिल होने तथा समर्थन देने के लिए जिले के अन्य विधिज्ञ मंडलों ने भी सोमवार को फैसला लेने का तय किया है। जिसे देखते हुए समूचे राज्य में इस घटना की प्रतिक्रिया दिखा दे सकती है। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता एड.अब्दुल जुनैद के अनुसार 24 मार्च की रात 9.45 बजे उनके पक्षकार का फोन आया उसने बताया कि किसी से उसका झगड़ा हुआ है इसलिए शिकायत करने के लिए वे अकोट शहर पुलिस थाने में आएं। थाने में पहुंचने पर उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर मामला हल करवाया जिसके बाद वे घर की ओर निकले एक पुलिस कर्मचारी एड.जुनैद से अभद्रता करते हुए उनके धक्कामुक्की की। इस घटना की जानकारी मिलते ही लगभग 25 अधिवक्ता वहां पहुंचे तथा उन्होंने सीसी टीवी फुटेज की मांग की किंतु पुलिस ने फुटेज देने के इंकार किया जिससे गुस्साएं वकीलों ने बार एसोसिएशन का प्रस्ताव बनाकर संबंधित पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। जिससे आंदोलन की आग जिले समेत समूचे राज्य में फैल सकती है।
आपस में मामला सुलझाएंगे
एड. राजकुमार गांधी, अध्यक्ष बार रुम के मुताबिक अधिवक्ता अ. जुनैद के साथ अकोट शहर पुलिस थाने के हेकां की अभद्रता के संदर्भ में बार एसोसिएशन ने पुलिस थाने से सीसीटीवी फुटेज मांग है। इस संदर्भ में उपविभागीय पुलिस अधिकारी से अधिवक्ता संघ की चर्चा हुई। जिसमें उन्होने कहां कि वे सोमवार को कोर्ट में आएंगे तथा समस्या को आपसी समझौंते से सुलझाएंगे ।