व्यपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
सलेहा व्यपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सलेहा .। सलेहा थाना में फरियादी द्वारा दिनांक ०५ अगस्त २०२२ को सुबह करीब ०६:४० बजे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पुत्री पढने के लिये रोजाना की तरह स्कूल जाने का कहकर घर से गई थी। जो तीन बजे तक घर वापिस आ जाती थी लेकिन आज वह घर वापिस नही आई। मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध क्रमांक 219/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सलेहा द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता एवं आरोपी की तलाश कर अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को अपहृता के बारे में जानकारी एकत्रित कर गठित टीम के साथ मिलकर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी प्राप्त कर मुखबिर सूचना के आधार पर अपहृता के हरियाणा तरफ होने की जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा अपहृता को हरियाणा तरफ से दस्तयाब कर पूंछतांछ की गयी। जिसने पूँछताछ पर बताया कि आरोपी राजकुमार उर्फ राज दहायत उम्र २२ वर्ष निवासी नयागांव ग्राम पंचायत करही थाना पवई द्वारा शादी का झाँसा देकर मुझे अपने साथ गुजरवस हरियाणा ले आया था। उसके द्वारा लगातार शादी करने का झाँसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी का के विरूद्ध मामले में दुष्कर्म करने एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध प्रमाणित पाये जाने से मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल पन्ना में दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में सलेहा पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।