पुलिस ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर परखी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था

भदोही पुलिस ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर परखी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-24 12:36 GMT
पुलिस ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर परखी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क,भदोही। बैंकों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाई गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक व उसके आसपास की चेकिंग की गई। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी व्यवस्था परखी गई। आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। वहीं बैंक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद में स्थित सभी बैंकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नही। शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गई। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के लिए निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।


 

Tags:    

Similar News