जहरीली शराब का आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल बरामद, अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत
आजमगढ़ जहरीली शराब का आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में घायल, पिस्टल बरामद, अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ : माहुल शराब कांड में फरार चल रहा आरोपी नईम खान को अहरौला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबाबी कार्रवाई में आरोपी नईम के पैर में गोली लगी है । पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, रुपाईपुर गांव निवासी व (50000) का इनामी नईम खान पुत्र शईद को अहरौला पुलिस ने पूरादुबे गांव के पास आज दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मुठभेड़ में घायल कर जिस के बाएं पैर में गोली लगी उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आजमगढ़ जनपद के माहुल व आसपास के क्षेत्र में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई है, जहरीली शराब कांड मामले में पूर्व सांसद व फूलपुर/ पवई विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे समाजवादी नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव को पुलिस ने उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है, रमाकांत यादव के रिलेटिव रंगेश यादव के ठेके से अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी, सरकारी ठेके की आड़ में रंगेश जहरीली शराब का कारोबार करता था, इस मामले में पुलिस ने अब तक दो अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है, पुलिस ने रमाकांत के रिलेटिव रंगेश यादव समेत सात के खिलाफ हत्या और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, इसके अलावा मुख्य आरोपी नदीम को भी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । बता दें कि जहरीली शराब कांड में पुलिस ने माहुल निवासी चार सगे भाई नदीम, फहीम, नईम व सलीम को भी आरोपी बनाया है, जिसमें नदीम व नईम मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं ।