रायसेन: मतदाता जागरूकता पर आधारित काव्य प्रतियोगिता आयोजित

रायसेन: मतदाता जागरूकता पर आधारित काव्य प्रतियोगिता आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 08:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन सॉची विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित कर काव्य रचनाएं आमंत्रित की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गई। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री पीसी शर्मा द्वारा भी मतदाता जागरूकता पर आधारित काव्य रचना प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं के नाम आव्हानित काव्य रचना का भी विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि सॉची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती संगीता जायसवाल सहित अन्य अधिकारी तथा प्रतिभागी उपस्थित थे। काव्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागितयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई काव्य रचनाएं काव्य प्रतियोगिता में श्री रामकुमार श्रीवास्तव रायसेन, श्री प्रदीप सोनी शून्य बेगमगंज, श्री राजेश मालवीय ग्राम पैमत, श्री कमलेश बहादुर सिंह रायसेन, श्रीमती सौदामिनी खरे दामिनी अशोक नगर रायसेन, श्री एलएल बुनकर दरसन साई बिहार रायसेन, श्रीमती मीना पाण्डे अवंतिका कालोनी रायसेन, श्री हिमांशु विश्वकर्मा देवनगर, श्री मुकेश द्विवेदी शिक्षक शा.हाईस्कूल अण्डोल, सुश्री अमिता त्रिपाठी यशवंत नगर रायसेन, श्री संजू मालवीय रायसेन तथा श्री रमाकान्त आचार्य रायसेन द्वारा सहभागिता की गई।

Similar News